Posts

Showing posts with the label MY OWN WORK

DHYAN

वेद हमारे  जीवन की की आधार शिला है।  ऐसी हमारी मान्यता एवं धारणा  है।  जो पूर्णतयः सही भी है  , इसके वैदिक मंत्र आखिर आये  कहा से ?  किसने की है इनकी रचना?   क्या उन्हें अपने जीवन में कोई अन्य कार्य नहीं था जो उन्होंने यही कार्य कर डाला?   यह सब बातें मेरे मन को झकझोरती रहती है। काफी परिश्रम व् मेरे चाहत के अनुरूप मुझे परिणाम प्राप्त होने लगे और मुझे पता चला की वाकई उन ऋषिओ , महाऋषिओ ने अपने सम्पूर्ण जीवन की आहुति दे कर, खुद को तपा कर ये वैदिक मन्त्र अविष्कृत किये और हमारे जीवन की सुलभता और सरलता के लिए उन्होंने इसे लिपिबद्ध किया जो आज हम वेदो को देख, सुन व समझ पाते  है।  हम उन्ही ऋषि ऋषिकाओं की संताने है , पर आज जब वे हमे देखते होंगे तो उन्हें बहुत दुःख होता होगा , आखिर उन्हें इसकी जरुरत क्यों हुई ?  क्यों की वे जानते थे की मनुष्य बहुत ही अबोध है , और  अबोध होने के  साथ ही साथ इसमें और अधिक पाने की कामनाएं भी है , और उन कामनाओ के चलते मनुष्य व्यभिचारी , दुराचारी भी होता चला जायेगा , उन्हें कहीं न ...